पटना : बिहार के बक्सर में एक सरकारी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में कैंपस के बाहर खड़े बच्चों को रसगुल्ले नहीं दिए जाने पर उन्होंने टीचर्स की पिटाई कर दी. दरअसल जो बच्चे कैंपस के बाहर खड़े थे वो भी मिठाई मांग रहे थे लेकिन टीचर्स ने देने से इनकार कर दिया जिसके बाद विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गयी।
बिहार के बक्सर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक सरकारी स्कूल में छात्रों को मिठाई नहीं मिलने पर वो इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने टीचर्स को ही दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया. यह घटना मुरार थाना क्षेत्र के एक हाई स्कूल की है.
दरअसल हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा फहराए जाने के बाद छात्रों में रसगुल्ला का भी वितरण हो रहा था. स्कूल प्रबंधन के द्वारा कैंपस के अंदर के छात्रों को मिठाई दी जा रही थी जिसके बाद कैंपस के बाहर खड़े छात्रों के द्वारा रसगुल्ला देने की मांग की गई.