जमशेदपुर : सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले ट्रेनी जहाज के एटीसी से सम्पर्क टूटने की सूचना है। कई मीडिया संस्थानों द्वारा जहाज के मलबे का पटमदा, बोड़ाम या अन्य स्थानों पर पाया जाना रिपोर्ट किया जा रहा। बिना पुष्टि के इस तरह की खबर चलाना रेस्कयू ऑपरेशन को प्रभावित कर सकता है। जनसाधारण से भी अपील है कि फेक न्यूज़ को दूसरों तक फॉरवर्ड नहीं करें। मीडिया के प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि किसी स्रोत (स्थानीय रिपोर्टर या प्रशासन-पुलिस के अधिकारी) द्वारा पुष्टि के पश्चात ही स्थान का नाम अपने न्यूज़ में चलाएं।
Advertisements