जमशेदपुर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना के सफल 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मे पूरे भारतवर्ष मे और विदेशों मे भी विहिप संगठन षष्टी पूर्ति वर्ष मनाने जा रहा है , इस बडी योजना को सफल बनाने के लिए बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन मे विहिप जमशेदपुर महानगर समिति और समस्त 13 प्रखंड के पालकों की महत्वपूर्ण बैठक महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता जी के अध्यक्षता मे संपन्न हुई, चंद्रिका भगत जिलामंत्री ने कोडरमा विहिप प्रांत कार्यसमिति बैठक मे कार्यक्रम के निमित्त बनी योजना को प्रत्येक प्रखंड पालक और बैठक मे उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी , सनातन धर्म, मठ मंदिर, वेद ग्रंथ, माताओं और बहनों की रक्षा हेतू 1964 ई. मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना के उद्देश्य और उसके लक्ष्य,कार्य और वर्तमान समय मे उसकी उपलब्धि और भविष्य के लिए हिंदू समाज मे मौजूद चुनौती के लिए खुद को तैयार और मजबूत बनाने पर बल दिया गया, श्री अरूण सिंह सिंंहभूूम विभाग सहमंत्री ने प्रखंड और जिलास्तर पर वृहत कार्यक्रम करने हेतू विभिन्न समाज के लोगों, साधु संतो, रिटायर्ड सैन्य अधिकारी, आईपीस अधिकारियों और सभी शहर के प्रबुद्ध जनों को कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये , अजय गुप्ता महानगर अध्यक्ष ने जिलास्तर पर दिनांक 1 सितंबर को बिष्टुपुर स्थित माइकल जाॅन आडिटाॅरियम मे वृहत कार्यक्रम षष्टी पूर्ति वर्ष समारोह की योजना रखी और प्रत्येक प्रखंड अपने स्तर से 24 अगस्त से 31 अगस्त तक शहर के अलग अलग स्थानों मे विहिप स्थापना दिवस का लक्ष्य रखा और जमशेदपुर महानगर मे नये दायित्ववान सदस्यों को भगवा वस्त्र देकर सम्मानित किया गया , बैठक मे सिंहभूम विभाग के सहमंत्री अरूण सिंह, गौरक्षा प्रमुख मंटू दूबे, सेवा प्रमुख दीपक वर्मा, जमशेदपुर महानगर के संगठन मंत्री संजय सिंह, जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, जिला मंत्री चंद्रिका भगत, उपाध्यक्ष गोपीराव, जिला सहमंत्री उत्तम कुमार दास, बजरंगदल से संयोजक मुन्ना दूबे, सह-संयोजक चंदन दास, सह- संयोजक प्रवीण सिंह, सह-संयोजक दीपक बजरंगी, प्रचार प्रसार प्रमुख प्रदीप सिंह, सह प्रमुख समरेश मिश्रा, महानगर दुर्गावाहिनी संयोजिका पूनम रेड्डी, महानगर मातृशक्ति से प्रमुख सविता सिंह, सह प्रमुख मीना सिंह, सेवा प्रमुख जीतेंद्र प्रमाणिक, सह प्रमुख मनीष सिंह, सत्संग प्रमुख रविंद्र पांडेय, सह प्रमुख विशाल मिश्रा, धर्म यात्रा प्रमुख हर्ष यादव व कई प्रखंड के सदस्यगण उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
24 अगस्त से 1 सितंबर तक विश्व हिन्दू परिषद शहर के अनेक स्थानों पर मनायेगा विहिप स्थापना दिवस
Advertisements