जमशेदपुर : निर्दलीय पूर्वी विधानसभा की प्रत्याशी कंचन सिंह के नेतृत्व में अपने महिला बहनों के साथ टेल्को श्री दीनबंधु शिव मंदिर का निरीक्षण की जिसमें निरीक्षण करने के दौरान यह पाया गया कि दीनबंधु मंदिर एवं महावीर मंदिर समेत पूरे परिसर में टाटा मोटर्स के नाली का गंदा पानी घुस गया है जिस कारण मंदिर में पिछले 15 से 20 दिनों से पूजा पाठ बंद है मंदिर से नाले की पानी निकालने के लिए ना तो टाटा मोटोर्स कंपनी प्रबंधन ने प्रयास किया है।
और ना ही स्थानीय जन प्रतिनिधि और ना ही प्रशासन ने! इस साल सावन माह में हजारों भक्त इस शिव मंदिर में पूजा पाठ करने से वंचित रह गए! इस वजह से मंदिर के पुजारी परेशान रहे! उनसे बात करने के दौरान उन्होंने बताया कि करीब 8 अगस्त से मंदिर व परिसर में जल जमाव की स्थिति बढ़ गई इसकी सूचना उन्होंने टाटा मोटर्स टाउन हेड अपने विधायक एवं थाना प्रभारी को भी दी है. सूचना मिलने पर करीब 10 अगस्त टाटा मोटर्स कंपनी की तरफ से पानी निकालने के लिए एक मोटर लगाया था लेकिन मोटर खराब होने की वजह से वह वहां पर काम नहीं कर पाया और उसे वह लेकर चले गए फिर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई।
इन सभी बातों की सूचना मुझ तक आई मैं अपनी बहनो के साथ जाकर निरीक्षण कि और हम सभी महिलाओं ने मिलकर यह तय कि कल हम सभी महिलाएं अपने स्तर से टाटा मोटर्स प्रबंधन को एवं अपने जन प्रतिनिधि जी को और अपने करीबी थाना प्रभारी को एक ज्ञान पत्र के माध्यम से उन्हें इन सभी बातों से रूबरू करा कर जल्द से जल्द मंदिर का जल जमाव को निकाला जाए एवं मंदिर के सौंदर्य पर ध्यान दिया जाए वहां काफी जंगल है सांप बिच्छू मच्छर इत्यादि भाड़ी संख्या में है अगर इन सभी बातों पर टाटा मोटर्स कंपनी प्रबंधन हमारे जनप्रतिनिधि जी और प्रशासन समाधान नहीं करती है तो हम महिलाएं टाटा मोटर्स गेट को जाम करेंगे एवं प्रशासन के खिलाफ नारे लगाएंगे साथ ही अपने जनप्रतिनिधि विधायक के खिलाफ भी भरपूर नारा लगाकर इंसाफ के लिए उस मंदिर को जल्द से जल्द बनाने के लिए आगरा करेंगे।