कोलकाता : जहां एक तरफ कलकत्ता हाई कोर्ट की एकल पीठ के आदेश के बाद CBI ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरु की है। वहीं आज संदीप घोष के घर पर CBI की रेड हो रही है। आज उनके घर CBI की टीम पहुंची है। घोष पर अस्पताल में वित्तिय गड़बड़ी का संगीन आरोप है। केंद्रीय जांच एजेंसी आरोपी और उनके सहयोगियों के ठिकानों सहित कोलकाता में 14 अन्य स्थानों पर भी छापे मार रही है।
जानकारी दें कि CBI ने भ्रष्टाचार के मामले में ये रेड मारी है। दरअसल, आरजी कर अस्पताल के पूर्व डिप्टी सुपरिटेंडेंट अख्तर अली ने संदीप घोष के वित्तिय अनियमितताओं को लेकर कई तरह के खुलासे किए थे। वहीं अदालत ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली की याचिका पर निर्देश जारी किए थे। अली ने घोष के कार्यकाल के दौरान मेडिकल कॉलेज में कथित वित्तीय कदाचार की प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जांच कराने का अनुरोध किया था।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: CBI Anti Corruption Branch reached RG Kar Medical College and hospital ex-principal Sandip Ghosh's residence.
CBI started a corruption investigation against Sandeep Ghosh by filing an FIR, yesterday. pic.twitter.com/UlXn3wnUp3
— ANI (@ANI) August 25, 2024
पता हो कि आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना से जुड़े एक मामले में वैसे ही CBI फिलहाल संदीप घोष से लगातार पूछताछ कर रही है। अब ‘वित्तीय अनियमितताओं’ के मामलों की जांच भी CBI को सौंप दी गई है। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि इससे कई भी तथ्य सामने आ सकते हैं।
वहीं केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बीते गुरुवार को उच्चतम न्यायालय से कहा था कि स्थानीय पुलिस ने प्रशिक्षु चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या के मामले को दबाने का प्रयास किया था और जब तक संघीय एजेंसी ने जांच अपने हाथ में ली, तब तक अपराध स्थल से छेड़छाड़ की जा चुकी थी।
#WATCH | CBI Anti-Corruption Branch reaches the residence of Dr Debashish Som, Demonstrator, Forensic Medicine and Toxicology of RG Kar Medical College and Hospital.
Akhtar Ali, a former deputy superintendent at the hospital filed a complaint regarding corruption &… pic.twitter.com/6Dtpx7KrVo
— ANI (@ANI) August 25, 2024
जानकारी हो कि कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को चिकित्सक का शव मिला था, जिस पर गंभीर चोटों के निशान थे। इस घटना के संबंध में रॉय को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था। कलकत्ता हाई कोर्ट ने 13 अगस्त को इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंप दी थी और इसके अगले दिन केंद्रीय एजेंसी ने जांच कोलकाता पुलिस से अपने हाथ में ले ली।