लोकतंत्र सवेरा : झारखंड राज्य से राजनीति की इस वक्त की बढ़ी खबर सामने आ रही है. जहां झामुमो से बगावत कर चुके कोल्हान टाइगर नाम से विख्यात पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन भाजपा का कमल खिलाने के लिए तैयार हो गए हैं. सोमवार को कोल्हान की जनता का समर्थन लेकर दिल्ली गए चम्पाई सोरेन ने भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह से मुलाकात की।
https://www.facebook.com/share/v/x2tcdy3CvL3mFvVy/?mibextid=qi2Omg
उनके बेटे बाबूलाल सोरेन भी वहां मौजूद दिखे. इसके बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है कि भाजपा में चम्पाई सोरेन शामिल होंगे. अमित शाह से मुलाकात के वक्त असम के मुख्यमंत्री व झारखंड भाजपा के प्रभारी हिमांता बिस्वा सरमा भी मौजूद थे. उन्होंने अपने एक्स हैंडल में यह जानकारी साझा की है कि चम्पाई सोरेन 30 अगस्त को रांची में भाजपा का दामन थामेंगे।
राजनीतिक सूत्रों के हवाले से असम के मुख्यमंत्री जब झारखण्ड आये थे और पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे थे, तभी यह खिचड़ी पक गई थी. उन्होंने इसमें सफलता हासिल की थी. उसके बाद ही चम्पाई की झारखंड सरकार से बगावत शुरू हो गई थी. बहरहाल, इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद झारखण्ड की राजनीति में भूचाल आ गया है. अब आगे क्या होगा यह देखने वाली बात होगी. आगामी विस चुनाव में झामुमो को इसका क्या मुनाफा और नुकसान होगा इसकी चर्चा भी होने लगी है।