जमशेदपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के कार्यकर्ता जब कैंपस में भ्रमण कर रहे थे तो वर्कर्स कॉलेज के लाइब्रेरी हॉल में छत का एक टुकड़ा गिरने की खबर आई जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जाकर देखा तो लाइब्रेरी हॉल में पीजी सेमेस्टर 4 की परीक्षा चल रही थी चलती परीक्षा के दौरान छत का टूटकर गिर जाना किसी भी समय बहुत बड़ी घटना को आमंत्रण दे सकता है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता वहां के प्राचार्य से मिल उन्हें पूरी मामले से अवगत कराया साथ ही कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक से भी फोन पर बात की और जल्द से जल्द इस विषय पर समाधान निकालने की मांग की गई। यह घटना पहली बार नहीं हुई है इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनायें हो चुकी है।
या तो विश्वविद्यालय प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना के प्रतीक्षा में है, या वो चाहते ही नहीं को कोल्हान के छात्रों को जरूरी संरचना और शिक्षा मिले। विश्विद्यालय केवल अपनी मनमानी हरकतें कर रहा है संरचना और शिक्षा के अलावे सभी काम हो रहे हैं सत्र 1 वर्ष देर से चल रहा है इनके बावजूद कई बार आग्रह करने पर भी अभी तक भवन के निर्माण या पुनर्निर्माण का कोई जिक्र नहीं है अगर ऐसा ही रहा तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों के जीवन रक्षा हेतु वर्कर्स कॉलेज के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर आंदोलन करेगा. मौके पर महानगर मंत्री अभिषेक कुमार सह मंत्री अभाविप जमशेदपुर शुभम राज INDGenus झारखंड के संयोजक योगेश्वर यादव, सौरभ ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।