जमशेदपुर : बैंक ऑफ इंडिया जमशेदपुर आंचलिक कार्यालय द्वारा बैंक के 119वा स्थापना दिवस के अवसर पर अटल पेंशन योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सीएसपी संचालकों और उनके कारपोरेट बीसीओ को सम्मानित किया, कारपोरेट बीसीओ पे इन सॉल्यूशन के निदेशक विजय गोंड ने बताया की हमारे जितने भी सीएसपी संचालक है उनका एक ही लक्ष्य है की भारत सरकार या राज्य सरकार की जो भी कल्याणकारी योजनाएं है जो की बैंक और सीएसपी के माध्यम से मिलती है उसका लाभ हर एक अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।
सम्मानित होने वाले सीएसपी में पोटका शाखा के सीएसपी संचालक पिंटू कुमार, दिवाकर भगत, सुभाष गोप, चाकुलिया शाखा के खिरोद गोप, मौदाशोली शाखा के सुमित्रा कर्मकार, टेबो शाखा के अनिल टोपनो मुख्य रुप से शामिल थे ,इन सभी सीएसपी संचालकों ने बैंक के 119वा स्थापना दिवस के अवसर पर 119 ग्राहकों को प्रति सीएसपी ने अटल पेंशन योजना के अंतर्गत पंजीकृत किया,जिससे इनको 60 वर्षो के बाद एक निश्चित पेंशन सरकार के तरफ से इनको मिलेगा ,इस अवसर पर बैंक ऑफ़ इंडिया जमशेदपुर अंचल के आंचलिक प्रबंधक के. एस. बी चंद्रमौली, उप आंचलिक प्रबंधक अनवर जमाल , अग्रणी जिला प्रबंधक वरुण कुमार चौधरी (सरायकेला खरसावां), वित्तीय समावेशन विभाग के मुख्य प्रबंधक संजय शर्मा, वित्तीय समावेशन विभाग के वरीय प्रबंधक धारनीधर चौधरी, वित्तीय समावेशन के प्रबंधक खुशबू तिवारी, पे इन सॉल्यूशन (कारपोरेट बीसीओ) के निदेशक विजय गोंड, रजनीकांत, संतोष कुमार, कुंदन पाठक, पंकज सिन्हा, मनोज कुमार तिवारी इत्यादि मौजूद थे।