रांची : झारखंड पुलिस के करीब 65 हजार पुलिस अफसरों और कर्मियों को एसबीआइ एक करोड़ रुपये का एक्सीडेंटल क्लेम देगा. यह लाभ सभी पुलिस अफसर व कर्मियों काे मिलेगा. इसको लेकर 19 सितंबर 2024 को झारखंड पुलिस और एसबीआइ के बीच पुलिस मुख्यालय में एमओयू होगा. इसको लेकर झारखंड पुलिस व एसबीआइ के बीच सहमति बन गयी है. इसके लिए एसबीआइ अलग से कोई पैसा नहीं लेगा।
सेवा के दौरान नक्सल अभियान हो या फिर किसी तरह की दुर्घटना में मौत होने पर आश्रित को इसका लाभ मिलेगा. हालांकि बीमारी से मौत होने की स्थिति में इसका लाभ नहीं मिलेगा. झारखंड पुलिस के करीब 65 हजार अफसरों व पुलिसकर्मियों का सैलरी अकाउंट एसबीआइ (भारतीय स्टेट बैंक) में है. हर माह सभी का सैलरी एसबीआइ में जाता है. यानी एक साथ बड़ी रकम बैंक में आता है. इसके एवज में एसबीआइ झारखंड पुलिस के कर्मियों को एक करोड़ रुपये का एक्सीडेंटल क्लेम देगा. पहले एसबीआइ सैलरी अकाउंट के बदले में मुफ्त सुविधा के तौर पर 50 लाख रुपये देती थी. इसे अब बढ़ाकर एक करोड़ रुपये किया जाना है।