GHATSHILA : घाटशिला कॉलेज रोड स्थित शाकंभरी फ्यूल्स पेट्रोल पंप में सोमवार की शाम पेट्रोल में पानी मिलाने की शिकायत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. मामले की सूचना मिलने पर घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन डे, अंचल अधिकारी निशांत अंबर व अनुमंडल पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो मौके पर पहुंचे।
इस दौरान पेट्रोल की जांच की गई तो उसमें काफी बड़ी मात्रा में पानी का अंश पाया गया. मौके पर पेट्रोल पंप के संचालक पवन अग्रवाल भी पहुंचे. उन्होंने सिस्टम फैलियर की बात भी स्वीकार की. बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार पेट्रोल पंप में मिलावट की बात सामने आ रही थी, लेकिन पेट्रोल पंप संचालक ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
https://www.facebook.com/share/r/GytyKriiAtKQptZw/?mibextid=jmPrMh
सोमवार को जब मुसाबनी निवासी जयंत पांडा पेट्रोल भरने पहुंचे, तो उन्होंने 210 रुपए का पेट्रोल अपनी दो पहिया वाहन में भरा उनकी पेट्रोल लगभग खत्म हो चुकी थी, लेकिन पंप से थोड़ी ही दूरी पर उनका दोपहिया वाहन रुक गया ल. उन्होंने स्टार्ट करने का बहुत प्रयास किया, लेकिन जब यह नहीं हुआ तो मैकेनिक को बुलाया गया. मैकेनिक ने जैसे ही गाड़ी खोला तो पेट्रोल के बजाय पानी सीधा तौर पर दिखने लगा।
जब इस बात की शिकायत जयंत ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से की तो उन्होंने इस बात को स्वीकार नहीं किया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से जयंत ने प्रशासन को खबर किया. प्रशासनिक अधिकारी आए और तेल की जांच की तो इसमें पानी का अंश पाया गया. इसके बाद प्रशासन ने इस पेट्रोल पंप को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए. अनुमंडल पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो ने बताया कि जब तक पूरे पंप की जांच नहीं हो जाती. यह पेट्रोल पंप बंद रहेगा. उधर प्रशासनिक कार्रवाई से जयंत भी काफी खुश नजर आए।