बिहार : स्मार्ट मीटर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। तेजस्वी यादव ने स्मार्ट मीटर को चीटर मीटर करार दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार का हर एक घर बढ़े हुए बिजली बिल से परेशान है। उन्होंने कहा कि बिहार में अबतक 50 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। जिन घरों में यह मीटर लगा है वे उपभोक्ता बढ़े बिजली बिल से त्रस्त हैं।
स्मार्ट बिजली मीटर के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल सरकार पर आक्रामक होना लगा है। पार्टी ने पहली अक्टूबर से राज्य में स्मार्ट मीटर के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन का एलान किया है।
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर ऑनलाइन आए और उन्होंने स्मार्ट मीटर को चीटर-मीटर बताया और कहा, बिहार का एक-एक घर आज अधिक बिजली बिल से परेशान है।
Advertisements