जमशेदपुर : स्कॉय एसोसिएशन ऑफ झारखंड और पूर्वी सिंहभूम स्कॉय मार्शल आर्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 29 सितंबर से 01 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय स्कॉय प्रशिक्षण कैंप का आज शुभारंभ समीक्षा फिटनेस अकादमी, टेल्को के प्रांगण में हुआ। इस शिविर में बिहार से आए अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी विशाल सिंह, रिशु राज, रोहित कुमार, और अंकुश सिंह खिलाड़ियों को स्कॉय के तकनीकी और व्यावहारिक पक्षों का प्रशिक्षण देंगे।
स्कॉय प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र में अतिथि के रूप में उपस्थित होकर भाजपा नेता समरेश सिंह, समाजसेवी सौरभ विष्णु, अभिषेक सिंह और अभिजीत सिंह ने प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दी।
बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन समारोह में शामिल हुए भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता श्री समरेश सिंह ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्कॉय का प्रशिक्षण कैम्प आत्मरक्षा और अनुशासन सिखाएगा, झारखंड में इस खेल को लेकर असीम संभावनाएं हैं। स्कॉय खेल आत्मरक्षा और अनुशासन का बेहतरीन संगम है। आज के समय में युवा न केवल खेल में करियर बना रहे हैं, बल्कि विशेष रूप से युवतियां आत्मरक्षा के लिए स्कॉय को अपना रही हैं। यह कश्मीर का ट्रेडिशनल खेल अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है।
आयोजन सचिव सह पूर्वी सिंहभूम स्कॉय मार्शल आर्ट एसोसिएशन के सचिव सुनील प्रसाद ने बताया, “झारखंड में स्कॉय एक नया खेल है, लेकिन खिलाड़ियों में इसे सीखने का जबरदस्त उत्साह है। राष्ट्रीय खेलों में स्कॉय के शामिल होने से झारखंड के खिलाड़ियों के लिए संभावनाओं के नए द्वार खुले हैं।
यह कैंप तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें सैकड़ों खिलाड़ियों ने निबंधन कराया है। खिलाड़ी निशुल्क निबंधन करा कर इस प्रशिक्षण शिविर में भाग ले सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से समरेश सिंह, सौरभ विष्णु, राजेश कुमार, अभिषेक सिंह, अभिजीत सिंह, सुनील प्रसाद, श्रीकांत कुमार, मुन्ना टुड्डू, श्रीमती शिल्पा दास, आदर कुमार, निरंजन सिंह, निकिता राय, मैडी हेंब्रम, अभिषेक राय आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।