● कुलवंत सिंह बंटी ने कहा- डॉ अजय कुमार रहनुमा बनने का कर रहे ढोंग, सुप्रीम कोर्ट के उनके करीबी दो लोगों ने ही इस मुद्दा को निकाला बाहर।
जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाया है। कुलवंत सिंह बंटी ने कहा कि डॉ. अजय कुमार बार-बार 86 बस्तियों और लाल बाबा फाउंड्री के मुद्दे पर जनता को गुमराह कर रहे हैं। कुलवंत सिंह बंटी ने सवाल उठाया कि आखिर डॉ. अजय कुमार यह क्यों कह रहे हैं कि लाल बाबा फाउंड्री को टाटा लीज से अलग क्यों नहीं किया गया, जबकि उन्हें यह अच्छी तरह मालूम है कि जब कोई मामला अदालत में विचाराधीन हो, तो कानूनन उसे लीज से अलग नहीं किया जा सकता और ना ही उसे जोड़ा जा सकता है। इसमें अदालत का सम्मान करते हुए ऐसे मामलों में फैसला केवल न्यायिक प्रक्रिया के जरिए ही लिया जा सकता है। डॉ अजय कुमार स्वंय इस परिस्थिति निर्माण के लिये जिम्मेदार है और अब जनता के रहनुमा बनने का ढोंग कर रहे हैं।
कुलवंत सिंह बंटी ने जोर देकर कहा कि 86 बस्तियों के मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया था, जिसके चलते वहां के लोग आज भी चैन की नींद सो रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. अजय कुमार यह जानते हुए भी जनता को गुमराह कर रहे हैं और झूठी जानकारी फैलाकर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। सिंह ने कहा कि लाल बाबा फाउंड्री का मामला भी इसी तरह का है, जहां रघुवर दास ने विधायक रहते हुए सड़क, नाली, बिजली और स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई थीं। ऐसे में यह कहना कि लाल बाबा फाउंड्री को लीज से अलग किया जा सकता था, जनता को भ्रमित करने का प्रयास है।
कुलवंत सिंह बंटी ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही डॉ. अजय कुमार ने यह मुद्दा जानबूझकर उठाया है। उन्होंने दावा किया कि इतने वर्षों से सिविल कोर्ट में लंबित मामला अब चुनाव से पहले राजनीतिक मुद्दा बनाने के लिए बाहर लाया गया है। श्री सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि डॉ. अजय कुमार के दो करीबी लोग जो सुप्रीम कोर्ट में हैं वे इस साजिश में शामिल हैं, जिन्होंने जानबूझकर सिविल कोर्ट से मामला बाहर निकालकर बस्तियों और व्यापारियों में डर का माहौल बनाकर उन्हें बेघर करने की साजिश रची है। उन्होंने पूछा, “डॉ. अजय कुमार यह बताएं कि चुनाव से ठीक पहले इस मुद्दे को क्यों उठाया गया और इतने सालों तक यह मामला शांत क्यों था?” इसके पीछे सीधे रूप से डॉ अजय कुमार की कारस्तानी है।
कुलवंत सिंह बंटी ने यह भी कहा कि लाल बाबा फाउंड्री और आस-पास की बस्तियों में रहने वाले लोग पिछले 40 वर्षों से अपने घरों और व्यवसायों में स्थायी रूप से बसे हुए हैं। अब डॉ. अजय कुमार की साजिश है कि इन लोगों को बेघर कर दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस तरह की साजिश से किसी को कोई स्वास्थ्य समस्या होती है या किसी की जान जाती है, तो इसके लिए सीधे तौर पर डॉ. अजय कुमार ही जिम्मेदार होंगे।
श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस के स्थानीय नेता भी डॉ. अजय कुमार के इस कदम का समर्थन नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि यह पूरा मामला केवल चुनावी फायदे के लिए उठाया गया है। उन्होंने कहा, “जमशेदपुर की जनता सब देख रही है, और आने वाले चुनाव में इसका करारा जवाब देगी। जनता पूछ रही है कि डॉ. अजय कुमार पिछले पांच सालों से कहां थे, जब यह मामला कोर्ट में था? अब चुनाव के समय यह मुद्दा क्यों उठाया जा रहा है?”
कुलवंत सिंह बंटी ने यह भी कहा कि लाल बाबा फाउंड्री के लोगों की एकता और भाजपा के एकजुट समर्थन ने डॉ. अजय कुमार के सभी प्रयासों को विफल कर दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता की एकजुटता इस लड़ाई को जीतने में मदद करेगी और डॉ. अजय कुमार की झूठ और फरेब की राजनीति को पूरी तरह से नकार देगी। सिंह ने जोर देकर कहा, “जमशेदपुर की जनता जानती है कि किसी का घर और कारोबार उजाड़ने का क्या अंजाम होता है, और चुनाव में इसका जवाब जरूर दिया जाएगा।”
उन्होंने अंत में कहा कि राजनीतिक रोटी सेंकने की मंशा लिए डॉ. अजय कुमार के सभी प्रयास विफल होंगे और जमशेदपुर की जनता सच्चाई का साथ देगी।