जमशेदपुर : गोलमुरी नामदा बस्ती से गायब जसबीर सिंह की तलाश अब तक पूरी नहीं हो सकी है. उसका सुराग नहीं मिल सका है. पांच दिनों के बाद रविवार को एनडीआरएफ की टीम जबबीर की तलाश में स्वर्णरेखा नदी में उतरी. करीब पांच घंटे तक एनडीआरएफ की टीम ने स्वर्ण रेखा नदी में डोबो पुल से मानगो तक जसबीर सिंह की तलाश की. लेकिन पता नहीं चल सका. इस दौरान जसबीर सिंह के घरवाले भी नदी किनारे से एनडीआरएफ टीम पर नजर रख रहे थे. उन्हें इस बात का इंतजार था कि जसबीर मिल जाये, लेकिन देर शाम तक जसबीर का कोई पता नहीं चला।
पांच दिनों बाद भी जसबीर का पता नहीं चलाने पर पुलिस कयास लगा रही है कि संभवत: जसबीर ने नदी में छलांग नहीं लगायी है. बल्कि डोबो पुल पर अपनी स्कूटी,मोबाइल व हेलमेट छोड़कर कही चला गया है. पुलिस के अनुसार हर बिंदु पर जांच की जा रही है. मालूम हो कि गत मंगलवार की रात गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी जसबीर सिंह अपनी बहन को फोन कर बताया कि वह डोबो पुल पर है और वह आत्महत्या करने जा रहा है. इसके बाद जसबीर सिंह ने अपनी स्कूटी डोबो पुल पर खड़ी कर हेलमेट में मोबाइल रखकर गायब हो गया।