सरायकेला : सरायकेला खरसावां पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत के निर्देशानुसार नशे के विरुद्ध है अलग-अलग टीम गठन कर लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है । इसी अभियान के क्रम मे कल दिनांक- 02.10.2024 को प्राप्त सूचना के आधार पर आदित्यपुर थाना अंतर्गत H Road, मुस्लिम बस्ती से ब्राउन सुगर की खरीद-बिक्री मे संलिप्त (01) शाहबाज खान उर्फ गुड्डू, उम्र- 19 वर्ष, पिता- मो0 कादिम खान (02) आसुरन बीबी, उम्र- 40 वर्ष, पति- स्व0 जहीरूद्दीन मसूदी, दोनों- पता- एच0 रोड़, मुस्लिम बस्ती, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला-खरसावॉ को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से कुल- 113.44 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग- 22,68,000/-(बाईस लाख अड़सठ हजार रूपये) बताई जा रही गयी है । गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त शाहबाज खान उर्फ गुड्डू द्वारा सरायकेला-खरसावॉ एवं पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर मे व्यापक पैमाने पर अवैध ब्राउन शुगर का व्यापार / खरीद-फरोख्त किया जा रहा था । इस संबंध मे आदित्यपुर थाना कांड सं0- 369/2024 दिनांक- 02.10.2024, धारा- 17(b)/21(b)/27(A) N.D.P.S. Act दर्ज किया गया है । उल्लेखनीय है कि विगत 02 माह मे आदित्यपुर थाना द्वारा ब्राउन शुगर के अवैध व्यापार एवं खरीद-बिक्री मे लिप्त कुल- 14 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है । कार्रवाई एवं छापामारी के दौरान बरामद एवं छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी।
1. कुल- 113.44 (एक सौ तेरह दशमलव चार चार) ग्राम ब्राउन सुगर (अनुमानित कीमत लगभग- 22,68,000/-)
2. ब्राउन शुगर की बिक्री से प्राप्त नकद कुल- 1,49,780/- (एक लाख उनचास हजार सात सौ अस्सी) रूपये
3. वन प्लस कंपनी का मोबाईल फोन- 01
छापामारी अभियान मे शामिल अधिकारीः–
राजीव कुमार सिंह, पु0नि0-सह-थाना प्रभारी, आदित्यपुर थाना
राहुल कुमार सिंह, पु0अ0नि0, आदित्यपुर थाना
धीरंजन कुमार, पु0अ0नि0, आदित्यपुर थाना
रंजीत कुमार सिंह, पु0अ0नि0, आदित्यपुर थाना
समा सुसारी लकड़ा, स0अ0नि0, आदित्यपुर थाना
आ0 372 नितिश कुमार पाण्डेय, आदित्यपुर थाना टाईगर मोबाईल
आ0 945 राघवेन्द्र कुमार सिंह, आदित्यपुर थाना टाईगर मोबाईल
आ0 39 शिवशंकर दास, आदित्यपुर थाना
आदित्यपुर थाना सशस्त्र बल।