LATEHAR: जिले में पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. यह घटना जिले के लातेहार थाना क्षेत्र स्थित जंगल में सोमवार को हुई है. दोनों ओर से कई राउंड गोलीबारी हुई, जिसके बाद पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पुलिस के द्वारा उग्रवादियों के धरपकड़ के लिए सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी संगठन का उग्रवादी जंगल में बड़ी घटना की अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम के द्वारा अभियान चलाया गया. इसी दौरान उग्रवादियों ने पुलिस बल को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई पुलिस की ओर से भी की गई. इसके बाद पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी फरार हो गया।
दो जवान हुए घायल, तीन बंदूक समेत कई सामान बरामद
यह मुठभेड़ लातेहार थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरवाई, बोकाखाड़ के जंगल में पप्पू लोहरा, लवलेश गंझू का दस्ता के साथ हुई.
इस दौरान तीन बंदूक, कई पिट्टू बैग, दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया है. मुठभेड़ के दौरान झारखंड जगुआर के एएसआई नरेन्द्र पांडे और आरक्षी राम सिंह सोरेन को बुलेट इंजुरी हुई है. जिसका प्राथमिक उपचार किया गया और दोनों सकुशल हैं।