जमशेदपुर : जमशेदपुर के काशीडीह दुर्गा पूजा मारपीट की घटना मे घायल धर्मेंद्र यादव से भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष सागर राय नें टाटा मेन हॉस्पिटल जाकर मुलाक़ात की और स्वास्थ्य सुधार की जानकारी ले घटना पर खेद व्यक्त की और कहा कि घटना कि सत्यता कि जाँच कर जिला प्रसाशन उचित करवाई करें, अगर भाजपा नेता अभय सिंह गलत है तो प्रशासन उनके ऊपर करवाई करे या धर्मेंद्र यादव गलत हैं तो उनके ऊपर भी कड़ी से कड़ी करवाई करे।
भाजपा गलत के साथ ना कभी थी ना है और ना भविष्य में साथ खड़ी रहेगी. भाजपा परिवार सत्य के साथ कदम से कदम मिला कर चलेगी. यह चुनावी वर्ष है इसलिए कुछ असामाजिक तत्व पनप गए है भाजपा को बदनाम करने के लिए।
भाजपा विश्व की बड़ी और पुरानी पार्टी है. इसलिए भाजपा में ही ऐसा संभव है की ओबीसी वर्ग के लिए और उनके बीच काम करने के लिए इस मोर्चा का गठन भी की है. और मैं दावे के साथ कहता हूं की और किसी भी पार्टी में ओबीसी वर्ग के लिए कोई मोर्चा नहीं है।
फिर कैसे भाजपा ओबीसी विरोधी हो सकती है. यह कहना बिलकुल गलत है। और लोगों से अपील कि घटना को ना तो धार्मिक या जातिवादी रंग घोलने कि कोशिश कि जाये भाजपा एक परिवार है जो राष्ट्वादी सोच के साथ चलती है और सत्य के साथ हमेशा मजबूती से खड़ी रहती है।