सरायकेला-खरसावां पुलिस ने 2024 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब, हथियार और नकदी पर कड़ी निगरानी शुरू की है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत ने चेक नाका का औचक निरीक्षण किया और..
आदित्यपुर। शराब से लेकर हथियार और नकदी पर सरायकेला-खरसावां पुलिस की पैनी नजर है। चेकनाको पर खुद पुलिस अधीक्षक मॉनिटर कर रहे है। विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बीती देर रात सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत ने पूर्वी सिंहभूम जिला से जुड़नेवाले सीमावर्ती बॉर्डर आदित्यपुर तथा कपाली ओपी क्षेत्र स्थित चेक नाका का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपस्थित पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को चुनाव को लेकर शराब की तस्करी को रोकने, अवैध नक़दी, मादक पदार्थ तथा अवैध हथियार की ज़ब्ती को लेकर चेकनाकों पर विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।