बारियातू(/लातेहार (कुतुबुद्दीन)। झारखंड के कद्दावर समाजसेवी और बालूमाथ के लोकप्रिय नेता जुनैद अनवर 1 नवंबर को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) में शामिल होंगे।अनवर के साथ विभिन्न धर्मों और समुदायों से जुड़े समर्थक भी इस अवसर पर उनकी इस नई राजनीतिक यात्रा का हिस्सा बनेंगे।
अनवर ने आजाद सिपाही प्रतिनिधि से बात कर कहा झारखंड में जेएमएम ही एकमात्र पार्टी है जो सभी समुदायों को साथ लेकर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लगातार बातचीत हो रही है।और मैं मानता हूँ कि जेएमएम के माध्यम से ही झारखंड में बदलाव लाया जा सकता है।
जुनैद अनवर की छवि एक ईमानदार, साफ-सुथरे और समाजसेवा से जुड़ा नेता के रूप में है। बालूमाथ, बारियातू, लातेहार , रांची, सहित आसपास के क्षेत्रों में उनकी लोकप्रियता देखते ही बनती है।वह लगातार समाजसेवा के कार्यों में जुड़े रहते हैं और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर आवाज उठाने में भी पिछे नहीं रहे।उनके इस फैसले का उनके समर्थकों में उत्साह है, जो उनकी नई राजनीतिक दिशा को लेकर सकारात्मक हैं।
अनवर ने जानकारी दी कि वे रांची, इटकी, मांडर, हजारीबाग, रामगढ़, चंदवा, लातेहार, बालूमाथ, बारियातू, हेरहंज, सिमरया, चतरा, हंटरगंज, डाल्टनगंज समेत कई विधानसभा क्षेत्रों से समर्थकों को लेकर जेएमएम में शामिल होंगे।
झारखंड मुक्ति मोर्चा में उनके प्रवेश से पार्टी को सभी समुदायों के बीच एक मजबूत आधार मिलने की संभावना है।