जमशेदपुर : गोलमुरी के जॉगर्स पार्क में नवयुवक चेतना मंच द्वारा आयोजित मां काली पूजा महाप्रसाद का आयोजन इस बार राजनीतिक और सामाजिक एकता का प्रतीक बना। रविवार को आयोजित इस महाप्रसाद में करीब 3000 श्रद्धालुओं ने भोग ग्रहण किया। इस अवसर पर विभिन्न दलों के दिग्गज नेता और प्रत्याशी एक साथ नजर आए, जो समाज में सकारात्मक संदेश देता है कि राजनीति भले ही दूरियां बढ़ाती हो, लेकिन आस्था एकजुट करती है।
इस कार्यक्रम में ओड़िसा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, डॉ. अजय कुमार, कुणाल सारंगी, चंद्रशेखर मिश्रा, अमरप्रीत सिंह काले, शिवशंकर सिंह, दिनेश कुमार, राजकुमार सिंह, शंकर राव, पूर्व डीएसपी कमल किशोर, डीएसपी मनोज ठाकुर, सिटी डीएसपी सुनील चौधरी, सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाब रब्बानी, कन्हैया सिंह, जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष कुमार सिंह, महेंद्र पांडेय, श्रीनिवास तिवारी, रामकृष्ण उपाध्याय, जुगुन पांडेय, महेश मिश्रा, अरुण पांडेय, सागर तिवारी, मनोज कुमार सिंह, ओमप्रकाश उपाध्याय, वेदप्रकाश उपाध्याय, भूपेंद्र सिंह, चिंटू सिंह, शैलेश गुप्ता, राहुल प्रसाद, अरुण शुक्ला, पप्पू उपाध्याय, पप्पू मिश्रा, दीपक अग्रवाल, हलधर नारायण शाह, अनिल सिंह, सतीश मुखी समेत कई सामाजिक संगठनों के सदस्य, मीडिया प्रतिनिधि समेत हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और श्रद्धा पूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।
पूजा समिति के संयोजक अप्पू तिवारी ने कहा, “महाप्रसाद का आयोजन एक मिसाल है कि समाज में आस्था का प्रभाव राजनीति से ऊपर है। इस आयोजन ने विभिन्न दलों के नेताओं को एकजुट किया और समाज में सामुदायिक सहयोग व एकता का संदेश दिया।”
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अप्पू तिवारी, भगवान सिंह, मंटू तिवारी, रामेश्वर कुमार, विद्या भूषण मिश्रा, अंकित आनंद, और विशु सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।