जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक बागुननगर आशीर्वाद भवन में हुई जिसमें प्रत्याशी पूर्णिमा साहू को भारी बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक में भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने सबों से आशीर्वाद लिया और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का भरोसा दिया। समन्वय समिति के संयोजक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक का संचालन करते हए सहयोगी दलों के सदस्यों से बेहतर चुनावी रणनीति बनाने के लिए सुझाव मांगा और उस पर पूरी तरह से अमल करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा सहयोगी दलों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा ताकि आपस में तालमेल बनाने में सहूलियत हो सके। महानगर भाजपा के जिला महामंत्री संजीव सिंह ने एनडीए के सहयोगी दलों के सदस्यों का स्वागत करते हुए उनके कार्यों की सराहना की और कहा कि पहली बार इस क्षेत्र से एनडीए ने एक सुसंस्कृत और ऊर्जावान महिला प्रत्याशी दिया है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को काफी अपेक्षाए हैं। एनडीए ने पूरे राज्य में सबसे बेहतर प्रत्याशी यहां दिया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के विकास के लिए पूर्णिमा साहू सबसे उपयुक्त साबित होंगी। जदयू के प्रदेश महासचिव संजय ठाकुर ने बैठक में बहूमुल्य सुझाव दिया कि समन्वय समिति की बैठक प्रतिदिन रात में हो ताकि बेहतर तालमेल बनी रहे। उन्होंने बिहार से आने वाले जदयू और लोजपा के बड़े नेताओं को भी पूर्वी क्षेत्र में घुमाने पर बल दिया। ताकि पूर्णिमा साहू की जीत का अंतर बढ़ाया जाय़। आजसू के केन्द्रीय समिति के सदस्य चंद्रगुप्त सिंह ने सदस्यों के सुझावों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अगर किसी को भी किसी तरह की मदद चाहिए तो वे सीधे हमसे संपर्क करें। घटक दल के कार्यकर्ता ये नहीं सोचें कि कोई चुनाव कार्य के लिए उन्हें आमंत्रण दे। आजसू के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह,लोजपा के जिलाध्यक्ष रवि चौरिसया, जदयू के जिलाध्यक्ष विश्राम प्रसाद,जदयू के प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक मंडल, जदयू के मनोज मार्डी, आजसू के देवाशीष चौधरी, लोजपा के शंभू प्रसाद ने भी अपने-अपने सुझाव दिये और पूर्णिमा साहू को भारी से भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प जताया। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर मिश्रा, रामबाबू तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राकेश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के समन्वय समिति की बैठक में पूर्णिमा को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प
Advertisements