पलामू : मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन ने कहा कि विपक्ष ने एक साजिश के तहत हमारी सरकार का कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया। चुनाव समय से एक महीने पहले कराया जा रहा है। भाजपा को लगने लगा कि ये सरकार लंबे समय तक रह गई तो भाजपा को झंडा ढोने वाला भी नहीं मिलेगा। मुख्यमंत्री सोमवार को डालटनगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमारी सरकार के लोगों को बहकाने का भी काम किया। सरकार गिराने की साजिश रची। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगली बार झामुमो की सरकार बनी तो घर बैठे जाति आर आय प्रमाण पत्र मिलेगा। इसके लिए प्रखंड, अंचल या डीसी ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष की घोषणा और योजना पर भी तंज कसा और कहा कि मुख्यमंत्री मईयां योजना से भाजपा को तकलीफ हुई। इसी को देखते हुए मंईयां योजना जैसी योजना लाने की घोषणा कर दी। 2100 रुपए देने की योजना एक तरह से वोट खरीदने के लिए है। इस योजना के तहत हर घर में एक लाख रुपए सालाना पहुंचाने का काम करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने बिजली बिल माफ किया। भाजपा 2014 से कह रही है कि किसानों की आय दो गुनी कर देंगे। लेकिन आज तक नहीं हुआ। हमारी सरकार ने किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ कर दिया। इनके पास सिर्फ पूजींपतियों और कारोबारियों का कर्ज माफी के लिए पैसा है।