JHARKHAND : बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में ईडी की टीम झारखंड में रांची व पाकुड़ और पश्चिम बंगाल के 24 परगना व कोलकाता में छापेमारी कर रही है. ईडी की टीम ने मंगलवार सुबह रांची के बरियातू स्थित होटल स्काई लाइन , आश्वी डायग्नोसिस समेत छह ठिकानों पर पहुंची है और तलाशी ले रही है।
ज्ञात हो कि ईडी ने 16 सितंबर को झारखंड में बांग्लादेशी महिलाओं की तस्करी और संदिग्ध घुसपैठ की जांच के लिए मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया था. ईडी का आरोप है कि यह कथित रूप से काले धन को उत्पन्न करने के लिए किया गया. इस संदर्भ में, ईडी ने पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया है. यह मामला झारखंड पुलिस की एक जांच रिपोर्ट पर आधारित है, जिसे जून में रांची के बरियातू पुलिस थाना में दर्ज किया गया था. पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की थी, जिससे पता चला कि वह काम की तलाश में दलालों की सहायता से बांग्लादेश से भारत में प्रवेश की. इस मामले में पांच से छह महिलाओं को आरोपी के रूप में नामित किया गया था, जिन्हें एक स्थानीय रिसॉर्ट में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उन्हें ब्यूटी सैलून में नौकरी दिलाने का वादा करके वेश्यावृत्ति के लिए बांग्लादेश से भारत लाया गया था।