देवघर : झारखंड के एक स्कूल में क्लास रूम में घुसकर पारा टीचर ने बच्चों के सामने प्रधान शिक्षिका को गोली मार दी. घटना देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र की है. गुरुवार को सुबह उत्क्रमित मध्य विद्यालय चितरपोका में घटना उस वक्त हुई, जब प्रधान शिक्षिका बच्चों को पढ़ा रहीं थीं. तभी पारा टीचर अचानक क्लास रूम में घुसा और प्रधान शिक्षिका पर फायरिंग कर दी. एक के बाद एक दो बार उसने फायरिंग की।
घायल प्रधान शिक्षिका चांदनी कुमारी को सदर अस्पताल भेजा गया….
पहली गोली निशाने पर नहीं लगी, तो उसने दूसरी बार फिर से फायरंग की. इस बार गोली प्रधान शिक्षिका चांदनी कुमारी के दाहिने हाथ में लगी. उनके पूरे चेहरे पर खून के छींटे बिखर गए. घायल चांदनी कुमारी को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया. आरोप है कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के बंधुकुरूमटाड गांव निवासी पारा शिक्षक शैलेश यादव ने चांदनी पर गोली चलाई।
गोली चलाने के बाद स्कूल से फरार हो गया आरोपी शैलेश यादव….
घटना के बाद शैलेश यादव स्कूल से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शिक्षिका जब क्लास में पढ़ा रही थी, तभी आरोपी ने 2 बार गोली चलाई. पहली गोली मिसफायर हो गई. उसके बाद दूसरी गोली भरकर उसने फिर से निशाना साधा. इस बार गोली प्रधान शिक्षिका के हाथ में लगी. चांदनी कुमारी दुमका जिले के नोनीहाट की रहने वाली है।
फायरिंग में एक बच्चा बाल-बाल बचा…
पारा टीचर ने जिस समय शिक्षिका को गोली मारी, उस वक्त क्लास रूम में 25 से 30 बच्चे मौजूद थे. इस घटना में एक बच्चा बाल-बाल बच गया. घटना के बाद बच्चे काफी भयभीत हैं. प्रधान शिक्षिका पर गोली चलने की घटना के बाद सभी बच्चे डरकर क्लास रूम से बाहर आ गए. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस अन्य शिक्षकों से पूछताछ कर फायरिंग के कारणों का पता लगा रही है।