जमशेदपुर : मुखी समाज, केबुल मुखी बस्ती, गोलमुरी की एक बैठक सचिव गुरुचरण मुखी के अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सामाजिक विषयों पर चर्चा करते आगामी 22 दिसंबर रविवार को गोलमुरी उत्कल समाज हॉल में “भारतीय संविधान दिवस ” के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में “उत्कर्ष -2024” का आयोजन करने का निर्णय लिया गया जिसमें बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने एवं उनके अंदर छिपी प्रतिभा को सामने लाने के उद्देश्य से चित्रांकन प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग, एवं मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता की जाएगी एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस कार्यक्रम सम्बंधित अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 9279248503 पर संपर्क कर सकते हैं. इस बैठक में निम्नलिखित सदस्य उपस्थित थे -गुरुचरण मुखी, डेविड मुखी, शशिभूषण मुखी, शिवनाथ मुखी, देवेश मुखी, निखिल मुखी, लालू मुखी साहिल मुखी, जूनिल मुखी, अजय, घूंटू मुखी, रमेश मुखी आदि।