रांची: जिले के तुपुदाना क्षेत्र में स्थित पिठिया टोली के निवासियों को रेलवे प्रशासन ने नोटिस जारी कर रेलवे की जमीन खाली करने का आदेश दिया है। यह नोटिस मिलने के बाद 50 सालों से रेलवे की जमीन पर बसे इन ग्रामीणों के सामने बेघर होने का संकट उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर एक बैठक आयोजित की और इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के हटिया मंडल अध्यक्ष राम मनोज साहू के नेतृत्व में विधायक नवीन जायसवाल से मुलाकात की। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि वे पिछले 50 वर्षों से हटिया के पिठिया टोली में रेलवे लाइन के किनारे रह रहे हैं और यहां उनके घर बसे हुए हैं।
विधायक ने DRM से बात करने का आश्वासन दिया
ग्रामीणों ने विधायक से आग्रह किया कि उन्हें बेघर होने से बचाने के लिए रेलवे प्रशासन से बातचीत की जाए। विधायक नवीन जायसवाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह DRM (डिवीजनल रेलवेज़ मैनेजर) से इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे और पिठिया टोली के निवासियों के लिए जल्द समाधान निकाला जाएगा।