पलामू :चैनपुर इलाके में क्रशर प्लांट पर फायरिंग करने जा रहे छह अपराधियों को पुलिस ने दबोचा। जिससे भीषण कांड टल गया। उनके पास से पांच हथियार, तीन मोटरसाइकिल और सात मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों में एक JJMP का नक्सली भी रह चुका है।
जिले की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि 29 नवंबर की रात में अज्ञात अपराधियों के जरिये चैनपुर थाना क्षेत्र के दोकरा में क्रशर प्लांट पर रंगदारी के लिए फायरिंग करने की घटना के बाद पुलिस इसके खुलासे और आवश्यक कार्रवाई के लिए सक्रिय थी।
बताया जा रहा है कि गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गैंग से जुड़े अपराधियों पर नकेल कसते हुए पलामू पुलिस ने उत्तर प्रदेश के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था। उसके बाद यह कार्रवाई हुई।