गिरिडीह: झारखंड और बिहार के उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से गिरिडीह के थानसिंहडीह की काली पहाड़ी में अवैध शराब फैक्टरी का उद्भेदन किया। छापेमारी में 8 हजार 600 किलो जावा महुआ और 350 लीटर शराब जब्त की गयी है। इस दौरान शराब बनाने की सामग्रियों को भी नष्ट किया गया।
Advertisements
Advertisements