- बीसीसीएल एरिया १ अंतर्गत मुराइडीह ४ ‘ए’ पेच के ओल्ड
- बरोरा के मुराईडीह जोगता क्षेत्र में कमल, शंकर व राजा की चल रही है अवैध माइनिंग
- कोयला उत्खनन कर अवैध कारोबार में केजू नेता सबसे आगे
DHANBAD / अमित कुमार : वर्किंग साइडिंग से अवैध कोयला खनन का धंधा में एक बार फिर बाघमारा पुलिस अनुमंडल के बरोरा क्षेत्र के मुराईडीह ४ ‘ए’ पेच चर्चा में हैं। तमाशीन बने बैठे है रक्षक । बताते चले कि धनबाद जिला के वरीय पुलिस कप्तान के आने के बाद अवैध कोयला खनन पर पूरी तरह से पाबंदी लग गयी थी वहीं अवैध कोयला कारोबारी सप्ताह दिन पूर्व से कोयला चोरी की सुगबुगाहट तेज होने के साथ आखिरकार बरोरा के मुराइडीह में अवैध कोयला खनन शुरू हो
चुकी है। बताया जाता है कि पूर्व में इस क्षेत्र में अवैध कोयला खनन को लेकर धनबाद एसडीएम समेत सीआईएसएफ,बीसीसीएल के पदाधिकारी एवं कई थानों की पुलिस मुराईडीह ४ ‘ए’ पेच में दबिश दी थी जहाँ माइंस के अंदर ही अवैध खनन कर रखे बोरियों समेत मुहानों की उस वक्त भराई कर दी गई थी। खनन के लिए तस्कर बाहर से मजदूरों को लाकर कोयले का अवैध खनन करवा रहे है। बताया जा रहा हैं कि अवैध कोयला को देर रात दर्जनों छोटी वाहनों में लोड कर एनएच३२
रास्ते से होते हुए हार्ड कोक कोयला भट्ठा में भेजा जाता है। इसके लिए तस्कर चप्पे चप्पे में आधे दर्जन नाईट गार्ड पेट्रोलिंग रखते हैं। ताकि कोई समस्या होने पर तैनात गार्ड तस्करो को त्वरित सुचना दे सके। इस कारोबार में सत्ता से जुड़े कई लोगों का समर्थन भी प्राप्त होता है। तभी जाकर कोयला के अवैध कारोबार में चोरों का मनोबल सातवें आसमान में हैं औरकोयला चोरी फिर एक बार पाँव म पसार रहा हैं।
क्षेत्र में कमल, शंकर व म राजा की जोड़ी से कोयले के खेल में कई अवैध कारोबारी फूलों की बागियों में गुलजार हो रहा है। जोगता क्षेत्र में दर्जनों अवैध माइंस खोल दिया गया है जहां अवैध कारोबारियों द्वारा पुलिस, दे सीआईएसफ और स्थानीय नेता को दे रहे हैं प्रसाद, जिसके कारण अवैध मुहाने की भराई नहीं हो रहा है। इन क्षेत्रों में धड़ल्ले से ज सिजुआ १० नंबर, २२/१२ नमक फैक्ट्री, रेल साइडिंग, बाघमारा डीएसपी बंगाला के समीप अवैध कोयला मुहाने बनाकर कोयले कि निकासी किया जा रहा है।