जमशेदपुर : टेल्को वॉलीबॉल ग्राउंड में तीन दिवसीय टाटा मोटर्स इंटर यूनियन वॉलीबाल लीग टूर्नामेंट का समापन हुआ। यह टूर्नामेंट टाटा मोटर्स स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के द्वारा आयोजित किया जाता है। इस टूर्नामेंट में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमे आज फाइनल को लेके कुल 3 मैच खेले गए।
इस इंटर यूनियन वॉलीबॉल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में एच आर हेड प्रणव कुमार ,ई आर हेड सौमिक रॉय, जी एम डॉ पदन , जी एम विष्णु दीक्षित , अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आर के सिंह उपस्थित हुए।
Match result:-
1. 1st सेमीफाइनल:सिग्ना vs पंच – पंच वॉन 2-1
2. सेकेंड सेमीफाइनल:सफारी वास Tiago- सफारी won by 2-1
! Final !
सफारी vs पंच – पंच वॉन बाय 3-0
प्लेज़र ऑफ़ थ टूर्नामेंट चंदशेखर कुमार को दिया गया।