रांची : कांके थाना क्षेत्र के पार चूटु रिंग रोड ब्रिज के पास रविवार शाम को सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें मारुति ब्रेजा कार जेएच 01डीटी 0016 सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि आज शाम करीब 5 बजे पार चूटु रिंग रोड ब्रिज के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए एक खंभा से टकरा गई। इससे कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायल लोगों को इरबा मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार मारुति ब्रेजा JH01DT 0016 है जो संग्रामपुर की और से विकास की और जा रही थी तभी ये दुर्घटना हुआ।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.