जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कमिटी मेंबर सह युवा कॉंग्रेस के प्रदेश महासचिव संजीव रंजन के नेतृत्व में लिट्टी पार्टी सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आर के सिंह और अध्यक्ष गुरमीत सिंह और सुरक्षा विभाग के सभी अधिकारी शामिल हुए. टेल्को मे आयोजित लिट्टी पार्टी के अवसर पर संजीव रंजन ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया. साथी ही उपस्थित कर्मचारियों ने पुनः यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आर के सिंह को निर्वाचित होने पर स्वागत और अभिनंदन किया।
मौके पर उपस्थित महामंत्री आर के सिंह ने कहा कि जिस तरह से लगातार मजदूर हित में यूनियन नेतृत्व द्वारा फैसले लिए जा रहे हैं इससे मजदूरों में बेहद उत्साह देखा जा रहा है. आने वाले दिनों में यूनियन द्वारा और भी कई बड़े फैसले लिए जाएंगे जिससे मजदूरों का भला हो सके. साथ ही सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों की भी जो भी समस्याएं होंगी उसे यूनियन समाधान करने के लिए तत्पर है, उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षाकर्मी गर्मी बरसात और ठंड में लगातार अपने कर्तव्यों के प्रति डटे रहते हैं यह कबीले तारीफ है. लोगों से एकजुटता के साथ कंपनी को आगे बढ़ाने में अहम रोल निभाने का भी बात कही. अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने भी सभी को शुभकामनाएं दीं और हर सम्भव कर्मचारियों के हित के लिए खड़े रहने की बात कही।
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता संजीव रंजन ने कहा कि यूनियन मे तीन बार से जीत दर्ज करना यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है साथ ही इस बार निर्विरोध निर्वाचित होने पर विभाग के तमाम कर्मचारी को अपना अपार समर्थन देने के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूँ. कार्यक्रम में तमाम अधिकारी टाटा मोटर्स हॉस्पिटल के एडमिनिस्ट्रेशन हेड पाथोँ मुखोपाध्याय, सिक्युरिटी हेड आर के सिंह, शशि कुमार, मेटेरियल हेड आशीष रंजन,टाउन सिक्युरिटी हेड विशाल कुमार, आई डी एस हेड राकेश कुमार, फायर हेड वरुण चांगले शामिल हुए।