रांची : झारखंड हाईकोर्ट ने आज मंगलवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2023 के रिजल्ट को जारी करने पर रोक लगा दी है। यह फैसला पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान लिया गया। कोर्ट ने आदेश दिया कि जब तक अगला आदेश नहीं आता, तब तक रिजल्ट जारी न किया जाए।
इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह JSSC-CGL परीक्षा में पेपर लीक होने के संबंध में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस एफआईआर दर्ज करे और परीक्षा संचालन अधिनियम 2023 के तहत मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करे। यह याचिका राजेश कुमार द्वारा जनहित में दायर की गई थी।कोर्ट ने आगे कहा कि इस मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी 2025 को होगी, जब इस मुद्दे पर और सुनवाई की जाएगी।यह आदेश राज्य के शिक्षा और रोजगार क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है, क्योंकि लाखों छात्रों की उम्मीदें इस परीक्षा के परिणाम से जुड़ी हुई हैं।