जमशेदपुर : कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-4 के पास फायरिंग में मारे गए टाइगर क्लब के संचालक आलोक भगत उर्फ मुन्ना का शव पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार दोपहर करीब दो बजे घर ले जाया गया. वहां काफी संख्या में भीड़ जुटी थी. मृतक की मां-पत्नी समेत परिवार की अन्य महिलाएं आलोक को गले लगाकर रोने लगी. पूरा माहौल गमगीन हो गया।
माहौल को देखते हुए घटना के विरोध में आक्रोशित मृतक के समर्थकों ने नारे हत्यारों के विरोध में खूब नारे लगाए. वहीं विधि-विधान के बाद पार्वती घाट पर आलोक का अंतिम संस्कार किया गया. गुरुवार को भी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल शास्त्रीनगर में तैनात थी. मालूम हो कि शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार में वर्चस्व को लेकर 18 दिसंबर की सुबह 10 बजे पूजा के लिए फूल लेकर घर लौट रहे आलोक भगत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।