पलामू : पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक तेज रफ्तार कार ने 5 लोगों को कुचल दिया। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना मोहम्मदगंज-जपला मुख्य सड़क पर सबनवा मोड़ के पास हुई। सड़क किनारे कुछ लोग अलाव ताप रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार ने आसपास खड़ी बाइक और स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में अरशद खान और आशिफ खान की मौत हो गई, जबकि इमरान खान, जहांगीर खान और हसनैन खान गंभीर रूप से घायल हो गए।
Advertisements