जमशेदपुर : जिस तरह से लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन में लगातार देश हित में आवाज बुलंद करने वाले और युवाओं के भविष्य पर गहन चिंतन करने जैसे ज्वलनशील मुद्दो पर योद्धा की तरह लड़ने वाले विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जिस तरह से भाजपा ने हमला किया और इनके खुद के सांसदों जो कि जानबूझकर एक प्रायोजित तरीके से विपक्षी सांसदों पर हमला किया यह कहीं ना कहीं दर्शाता है कि जिस तरह अमित शाह की सोच संविधान रचियता अंबेडकर जी पर अभद्र टिप्पणी किया और आज लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन में गुंडागर्दी का एक मिशाल पेश किया है इससे इनकी घटिया मानसिकता सामने आ गयी है। इनके खुद के सांसद जिनके चोट लगने का आरोप भाजपा राहुल गांधी पर लगा रही थी उसी सांसद ने अस्पताल में अपने मुहँ से स्वीकार किया है कि राहुल जी आगे खड़े थे और धक्का पीछे से लगा. साथ ही सांसद जिन्हें आईसीयू में ईलाज की बात बताई जा रही है उन्हें सोशल मीडिया पर बाकायदा मोबाइल पर बात करते देखा जा रहा है।
भाजपा का प्रोपेगेंडा आज खुल कर सामने आ गया है और ये खुद अपनी जाल में फंस चुके है।संजीव रंजन ने खुले तौर पर भाजपा नेताओं को चुनौती दिया है या तो जो आरोप राहुल गांधी पर लगा रहे है उसका वीडियो क्लिप जारी करे अन्यथा युवा कॉंग्रेस इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी।