JAMSHEDPUR : चौकीदार भर्ती परीक्षा 22 दिसंबर को होगी. इसके लिए पूर्वी सिंहभूम जिले में 13 केंद्र बनाए गए हैं. पूर्वी सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल ने शुक्रवार को केन्द्राधीक्षकों के साथ बैठक कर परीक्षा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, कदाचार मुक्त, स्वच्छ व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. सभी केन्द्राधीक्षक अपने सेंटर पर सीसीटीवी कैमरों की जांच करवा लें. केंद्र पर पेयजल, शौचालय, बिजली की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रखें. सभी केंद्रों पर दण्डाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की जाएगी. परीक्षा 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे तक रिपोर्ट करनी होगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी के अलावा वीडियोग्राफर की भी प्रतिनियुक्ति रहेगी. परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स ले जाने पर रोक रहेगी. सेंटर पर प्रवेश से पहले प्रत्येक परीक्षार्थी की बारीकी से जांच की जाएगी. उसके बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा.
ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन से भरी जाएगी ओएमआर शीट
लिखित परीक्षा कुल 50 बहुविकल्पीय प्रश्नों की ली जाएगी. इसमें 45 प्रश्न सामान्य ज्ञान के व 5 प्रश्न अभ्यर्थी द्वारा आवेदन में अंकित किए गए स्थानीय भाषा से सम्बंधित होंगे. प्रश्न संख्या 1 से 45 तक जिला से संबंधित सामान्य ज्ञान के व 46 से 50 तक स्थानीय भाषा से संबंधित होंगे. लिखित परीक्षा में कुल प्राप्तांक के अनुसार सफल उम्मीदवारों की सूची 1:3 की संख्या में शारीरिक जांच के लिए तैयार की जाएगी. परीक्षा के लिए अलग से प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा. पूर्व में निर्गत प्रवेश पत्र ही अनुमान्य होंगे. प्रवेश पत्र में अंकित पूर्व में निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर ही परीक्षा आयोजित की जाएगी. ओएमआर शीट को भरने के लिए केवल ब्लैंक बॉल प्वाइंट पेन का ही प्रयोग करना है.परीक्षा केन्द्र पर पुस्तक, नोट्स, इलक्ट्रानिक्स उपकरण आदि लेकर जाने पर प्रतिबंध रहेगा।