जमशेदपुर : जवाहर नगर मानगो जमशेदपुर स्थित मॉडल इंग्लिश स्कूल का 24 वाँ वार्षिक खेल-कूद उत्सव का आयोजन जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया. इस उत्सव में मुख्य अतिथि डॉ अमर सिंह ( प्राचार्य जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज) तथा प्रतिष्ठित अतिथि सिहान एल नागेश्वर राव (8th DAN, ब्लैक बेल्ट, जापान इंटरनेशनल कोच एवम रेफरी कोच टाटा स्टील कराटे ट्रेनिंग सेन्टर), प्रतिष्ठित अतिथि “डॉ हसन इमाम मल्लिक (मैनेजर हेल्थ एवम वैलनेस ), स्पोर्ट्स डिवीजन, टाटा स्टील) की मौजूदगी में वार्षिक खेल कूद का शुभारंभ किया गया।
इस उत्सव में कई तरह के खेलों का आयोजन किया गया जैसे नौका रेस, ऑक्टोपस रेस, बोरा रेस केकड़ा रेस, छाता रेस इत्यादि (जूनियर बच्चों के लिए) तथा सीनियर बच्चों के लिए ओब्स्टकल रेस, रिले रेस, हइल रेस इत्यादि. इस अवसर पर आकाश (एरिया मैनेजर, स्पोर्ट्स अकादमी एंड एडवेंचर प्रोग्राम) द्वारा इस उत्सव का समापन बच्चों को पुरस्कृत करके किया गया।
इस उत्सव के प्रति बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया तथा बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. कुल मिलाकर इस उत्सव का विजेता पीस (PEACE) हाउस तथा उपविजेता के फेथ (Fathi) हाउस हुआ. स्वागत भाषण स्कूल के प्रधानाध्यापक “स्वामी दयानंद” के द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के सचिव ” अब्दुर राशिद के द्वारा किया गया।