जमशेदपुर : विगत दस दिनों से अपनी पीठ स्वयं थपथापने और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने बावजूद भी कचड़े के ढेर से मानगो ढकता चला जा रहा है. गली मोहल्ले में कचड़े का अंबार देख विकास सिंह ने एक अनुठा पहल अपनाने प्रयास आरम्भ करने की बात कही है विकास सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कचड़ा उठाव के नाम में बिगत दस दिनों से घमासान मचा हुआ है उसके बावजूद भी समाधान नहीं हो पा रहा है धीरे धीरे पूरा मानगो कचड़े के आगोश में समाता जा रहा है विकास सिंह ने कहा आजादी के बाद शायद पहली बार मानगो में कचड़े के भरमार का कलंक लगा है।
विकास सिंह ने कहा बिगत दस दिनों से लोग एक दूसरे को मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं उसके बावजूद भी परिणाम शून्य हैं मुख्य सड़क को अगर छोड़ दिया जाए तो गली मोहल्ले में बदबु और दुर्गंध के कारण लोगों का रहना दुश्वार हो गया है इसलिए विकास सिंह ने कहा कि वें मुर्दाबाद का नहीं अब जिंदाबाद का नारा लगाकर मानगों को कचड़ा मुक्त करने का प्रयास करेंगे इसके लिए उन्होंने फ्लेक्स बनाया है और कहा है की चौबीस घंटे से अधिक किसी भी कोने में अगर कचरा का जमाव रहेगा तो वहां जिम्मेदार लोगों के नाम के साथ जिंदाबाद का नारा लगाकर फ्लेक्स लगाएंगे और एक सप्ताह के भीतर अगर सुधार नहीं हुआ तो कचड़े के ढेर के पास लोगों की तस्वीर सहित फ्लेक्स लगाने का भी कार्य किया जाएगा।