RANCHI : रांची से कुंभ मेले जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है | रेलवे ने कुंभ के लिए रांची से सीधी ट्रेन चलाने का फैसला लिया है | रांची से कुंभ के लिए सीधी ट्रेन के परिचालन से यहां के भक्तों को काफी सुविधा होगी.
08067 रांची-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी की सुबह 10.30 बजे रांची से खुलेगी। यह ट्रेन दोपहर 2.05 बजे गोमो, रात 11.10 बजे प्रयागराज और अगले दिन सुबह 6.30 बजे टुंडला पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में 08068 टुंडला-रांची कुंभ मेला स्पेशल 20 जनवरी को शाम 4.20 बजे टुंडला से खुलेगी। ट्रेन दोपहर एक बजे प्रयागराज, सुबह 11.25 बजे गोमो और दोपहर 3.50 बजे रांची पहुंचेगी।
इन ट्रेनों में कुल 18 कोच होंगे | इसमें एसएलआरडी का 01 कोच, जेनरेटर यान का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 08 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 03 कोच, वातानुकूलित 3-टियर इकॉनोमी के 04 कोच और वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच शामिल हैं |