जमशेदपुर : आजसू पार्टी द्वारा बोड़ाम हाट बाजार में शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, उक्त कार्यक्रम में आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधानमहासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने शहीद निर्मल महतो के जन्म जयंती पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और कहा कि शहीद निर्मल दा आज भी मेरे दिल में है मेरे आदर्श है आजसू पार्टी उनके द्वारा बताए मार्ग पर यू के आदर्शो को आत्मसात कर आगे बढ़ती है और आज भी निर्मल दा के प्रेरणा ही आजसू पार्टी के आत्मबल को मजबूती प्रदान करती है लेकिन वर्तमान सरकार जिन महापुरुषों के नाम से सत्ता पाई है। (नीचे भी पढ़े)
आज उन्हें ही भूल कर सिर्फ उनकी जयंती और पुण्यतिथि तक याद रखती है जो स्वयं को आंदोलनकारी बोलती है ओ आज भी आंदोलनकारियों को सम्मान देने से वंचित रही है लेकिन झूठ की खेती से जनमत प्राप्त कर सत्ता पाने वाले जनता के साथ धोखा कर अपनी महत्वाकांक्षा पूर्ण करने में लगी है और जल्द ही आजसू जनता के बीच जनपंचायत लगाकर जनता के बीच इनके सारे झूठ और लुट का पर्दाफाश करेगी। माल्यार्पण में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सहीस के साथ सतीश महतो, मृत्युंजय सिंह, छूटूलाल सिंह, परमेश्वर महतो, प्रकाश गोप, निर्मल सिंह, आदित्य महतो, दीपक महतो, समर गोप शेखर सहीस राहुल प्रसाद समेत आदि मौजूद रहे।