खलारी : पुलिस ने आठ बोरा में 148 किलो डोडा लदी एक कार के साथ चतरा जिले के गिद्धौर निवासी धर्मेन्द्र कुमार साव किया गिरफ्तार। खलारी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह को मिली सूचना पर बुढ़मू की ओर से एक कार जा रही हैं। पुरनी राय निर्मल महतो चौक पर सुबह वाहन चेकिंग जांच के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता। गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को बताया सिमरिया के एक व्यक्ति के कहने पर तुपुदाना रिंग रोड ओवर ब्रिज के नीचे से डोडा भरे आठ बोराें को अपने गाड़ी में लोड कर सिमरिया स्थित बेलगड्डा जंगल ले जाना था।खलारी इंस्पेक्टर विजय सिंह की दबिस से चतरा सिमरिया के तस्करों को दबोचा जा सकता हैं।
Advertisements