जमशेदपुर : अंग्रेजी नव वर्ष “2025″ के शुभ अवसर पर श्री शिव शक्ति परिवार द्वारा विभिन्न मंदिरों पर नारायण सेवा की गई जिसमें शुरुआत टेल्को के भुवनेश्वरी मंदिर से की गई, उसके पश्चात काली मंदिर टीनप्लेट, मनोकामना मंदिर साकची, शीतला मंदिर साकची, जम्मू अखाड़ा श्री हनुमान मंदिर और वृद्धा आश्रम, साकची पर जाकर समाप्त हुई. नारायण भक्तों और वृद्धा आश्रम के लोगों के बीच भोजन का पैकेट,फल और मिठाइयाँ देकर नूतन वर्ष का स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीव, उदय, मंजू सिन्हा, नागेंद्र रॉय, रमेश शर्मा, राम नरेश चौधरी, रागिनी, अविजीत सेन, अजय गौड़, आनंद, रंजीत चौरसिया, प्रकाश दत्त, देवन्ति, सत्येंद्र शर्मा, महावीर पॉल, बालाजी, राजेश शर्मा, कैलाशी बबलू शर्मा, कैलाशी विजय आदि नें प्रमुख भूमिका निभाई।