उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर जिले की खतौली में फर्जी ओयो होटल में छापेमारी की गई है। एसडीएम मोनालिसा जौहरी को क्षेत्र के शाहबाजपुर तिगाही गांव में स्थित एक फर्जी ओयो होटल में देह व्यापार की सूचना मिली थी, जिस पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने पुलिस फोर्स के साथ होटल पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान होटल से पांच लड़की और चार लड़कों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि, यह होटल सराय एक्ट के तहत पंजीकरण था जिसे ओयो होटल की तरह संचालित किया जा रहा था। फिलहाल इस होटल को बंद कराकर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि क्षेत्र में अगर कोई और अन्य होटल इस तरह गलत तरीके से संचालित पाया जाएगा तो उस पर भी छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी।
सील किया गया होटल
छापेमारी के दौरान होटल में कई युवक-युवतियां मौजूद पाए गए। पुलिस ने उनकी पहचान दर्ज कर सख्त चेतावनी दी। वहीं, होटल संचालक से आवश्यक दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह वैध कागजात प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। इसके बाद होटल को सील कर दिया गया और होटल संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई।