झारखंड : गैंगस्टर अमन साहू एक बार फिर चर्चा में है. इसकी वजह उसके खासमखास माने जानेवाला मयंक सिंह है. दरअसल, मयंक सिंह के नाम से बने एक सोशल मीडिया अकाउंट पर धमकी भरे शब्दों के साथ एक पोस्ट शेयर करने का एक मामला सामने आया है. इस पोस्ट में सात जनवरी की तारीख दी गई है. साथ ही, पलामू में NH-39 के फोरलेन निर्माण स्थल पर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली गई है. वैसे, इस पोस्ट की प्रामाणिकता की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
डिमांड पूरा नहीं करने पर विकेट गिराने की धमकी
घटना की बात करें तो बीते मंगलवार, 8 जनवरी को पलामू में NH-39 के फोरलेन निर्माण स्थल पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं. इस हमले में एक मजदूर मनीष कुमार घायल हो गया. उसके पैर में गोली लगी. घायल को इलाज के लिए MMCH में भर्ती कराया गया. वहीं, इस घटना के करीब एक घंटे बाद निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के पास मयंक सिंह का फोन आया. फोन पर उसने खुद को अमन साहू गैंग का सदस्य बताते हुए धमकी दी और कहा-पूरे काम का 2% डिमांड पूरा कर मामला सेट कर लो, नहीं तो इस बार सूखा फायर नहीं होगा, विकेट गिराऊंगा।
FIR दर्ज, मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ने सदर थाना में मयंक सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया है कि चुकरु में बन रहे टोल प्लाजा के पास अपराधी काले रंग की बिना नंबर प्लेट वाली पल्सर बाइक पर आए थे. वे कंपनी के स्टाफ को खोज रहे थे. जब स्टाफ नहीं मिला, तो अपराधियों ने निर्माण स्थल पर खड़े जेसीबी पर सात राउंड फायर कर दिया और फरार हो गए. बहरहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, वायरल पोस्ट की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।