जमशेदपुर : अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर जमशेदपुर के साकची स्थित श्रीराम पथ हनुमान मंदिर में सनातन उत्सव समिति द्वारा भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में हजारों रामभक्तों ने हिस्सा लिया और भगवान राम के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
शनिवार, 11 जनवरी की शाम 5 बजे शुरू हुए इस आयोजन में 11 हजार दीपमालाएं प्रज्ज्वलित की गईं, जिससे मंदिर परिसर आलोकित हो उठा। भगवान श्रीराम को 101 किलो लड्डू का भोग अर्पित किया गया, जिसे प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। आयोजन के बाद रंग-बिरंगी आतिशबाजी और भव्य डीजे की धुनों पर भक्त झूम उठे।
समिति के अध्यक्ष चिंटू सिंह और वीर सिंह ने बताया कि पूरे नगर को भगवा ध्वज और पताकाओं से सजाया गया था, जो आयोजन की गरिमा को और बढ़ा रहा था। यह आयोजन रामभक्तों के लिए अद्वितीय साबित हुआ, जहां श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का अनोखा संगम देखने को मिला।
इस आयोजन ने लौहनगरी को राममय कर दिया और भक्तों के लिए इसे स्मरणीय बना दिया। इस दौरान विशेष रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रविंद्र जी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष बलबीर मंडल, आजसू नेता अप्पू तिवारी, भाजयुमो अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा, भाजपा ओबीसी अध्यक्ष सागर राय, झामुमो के बिनीत जैसवाल, समेत बड़ी संख्या में रामभक्तों की उपस्थिति रही।
आयोजन को सफल बनाने में सनातन उत्सव समिति के चिंटू सिंह, वीर सिंह, सन्नी सिंह, ललित राव, कुलदीप सिंह, अंकित आनंद, हर्ष अग्रवाल, मीरा सिंह, मुस्कान गोराई, श्रद्धा सिंह, सुषमा कुमारी, बबली सोनम, रिया कुमारी, सागर, सुजल कुमार, रोहित कुमार समेत अन्य का उल्लेखनीय योगदान रहा।