जमशेदपुर : चांडिल थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मामला मुख्य बाजार स्थित कल्पना स्टूडियो के संचालक दिलीप गोराई की हत्या का है. घटना को सोमवार तड़के अपराधियों ने अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक अपरोधियों ने स्टूडियो में घुसकर संचालक दिलीप गोराई को गोली मार दी. इस घटना के बाद आनन- फानन में दिलीप गोराई को टीएमएच ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. चांडिल थाना प्रभारी के मुताबिक हर दिन की तरह आज भी दिलीप गोराई अपना स्टूडियो खोलने पहुंचे थे. इसी दौरान बाइक से आए अपराधी स्टूडियो में घुसे और उन्हें गोली मार दी. फिलहाल घटना का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उसके बाद इससे जुड़े पहलुओं के खुलासे की उम्मीद जतायी जा रही है।