कानपुर: कानपुर में बीजेपी के जिलाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही हंगामा हो गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. चुनाव प्रभारी के सामने कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और विरोध करते हुए उन्हें जूतों का बुके भी सौंप दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि कानपुर में बीजेपी जिलाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद और बीजेपी ओबीसी मोर्चा के महासचिव संगमलाल गुप्ता को प्रभारी बनाया गया है. पूर्व मंडल अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी हो रही है. उन्होंने कहा कि पदों के लिए आवेदन करने के बावजूद, कार्यकर्ताओं को उनकी इच्छा के विपरीत अन्य पद दिए जा रहे हैं. मामला बढ़ने पर सीनियर नेताओं ने हस्तक्षेप किया और कार्यकर्ताओं को शांत कराया।
कनपुरिया लोग हमेशा क्रांति करते है
आज #कानपुर में बीजेपी के चुनाव प्रभारी को "जूतों का बुके" भेंट कर दिया.
चुनाव प्रभारी जिला अध्यक्ष चुनाव के लिए दिन रात पसीना बहा रहे है और भाजपाई लोग उन पर "घटिया आरोप" लगाकर नारेबाजी कर रहे है pic.twitter.com/8C7J554tyu
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) January 12, 2025
रविवार को चुनाव प्रभारी संगम लाल गुप्ता के कार्यालय पहुंचते ही कर्नलगंज मंडल के कार्यकताओं ने प्रदर्शन किया. उन्होंने “दलित का अपमान नहीं सहेंगे” जैसे नारे लगाए. स्थिति बिगड़ते देख नेताओं ने कार्यकर्ताओं को समझाया, जिसके बाद नाराज कार्यकर्ता शांत हुए और वापस लौट गए. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि के चुनाव के लिए आवेदन और वोटिंग प्रक्रिया का पालन होना चाहिए, लेकिन इस बार आवेदन लेने के बाद भी वोटिंग नहीं कराई गई और पदों की घोषणा सीधे प्रदेश स्तर से कर दी गई. इससे कार्यकर्ताओं में नाराज़गी बढ़ गई।