जमशेदपुर : बर्मामाइंस के दास नगर बस्ती में मकर संक्रांति के अवसर पर सनातन उत्सव समिति के द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में करीब 100 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए। ठंड के मौसम में यह पहल स्थानीय लोगों के लिए राहतभरी साबित हुई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव सिंह, सोनू ठाकुर, चिंटू सिंह, वीर सिंह, सूरज सिंह, चंदन उपाध्याय, रितेश झा, सागर राय, सुषमा कुमारी, सपना सिंह समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे और अपनी सहभागिता से इसे सफल बनाया।
समिति के सदस्यों ने बताया कि समाजसेवा के ऐसे कार्यों से जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने का उद्देश्य पूरा होता है।
स्थानीय निवासियों ने सनातन उत्सव समिति की इस पहल की सराहना की और ऐसे आयोजन नियमित रूप से होने की उम्मीद जताई।