लोहरदगा: बाइक सवार दो बदमाशों ने कुड़ू बस स्टैंड पर खड़े एक बस एजेंट को गोली मार कर भागने की कोशिश की तो दूसरी ओर से गोलियां चलने लगीं। भीड़-भाड़ वाले इस बस स्टैंड में गोली की। आवाज से दहशत फैल गई। सूत्रों के मुताबिक, अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी कुडू बस स्टैंड पहुंचे थे। वहां मौजूद बस एजेंट संतु पासवान पर एक अपराधी ने गोली चला दी। हालांकि, संतु पासवान इस गोलीबारी में बाल-बाल बच गए। वहीं, मौके पर मौजूद दूसरे अपराधी एनामुल ने पहले अपराधी के सिर में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
लोहरदगा में गोलीकांड
लोहरदगा जिले के कुडू बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह गोली चलने की घटना सामने आई है। इस घटना में एक अपराधी के घायल होने की सूचना है। घायल अपराधी को तुरंत इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही कुडू थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।
पकड़ा गया एक एक अपराधी
स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दूसरे अपराधी एनामुल को पकड़ लिया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और हर कोण से जानकारी इकट्ठा कर रही है। इस गोलीबारी के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
एनामुल पहले भी कर चुका है जानलेवा हमला
पकड़ा गया अपराधी एनामुल अंसारी पहले भी कुडू के पूर्व अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह पर जानलेवा हमला करने का आरोपी रह चुका है। वहीं, जिस बस एजेंट संतु पासवान पर गोली चलाई गई, उसके भाई की कुछ समय पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस पूरे मामले को जोड़कर जांच कर रही है।